यूपी के मुरादाबाद में 4 जनपदों की आयकर विभाग की टीम ने शहर के ज्वेलर्स के एक बड़े शोरूम पर छापा मार कार्रवाई की आयकर विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों हड़कंप मच गया। मुरादाबाद, कानपुर, बरेली और रामपुर के 12 अधिकारी चार गाड़ियों में कांठ रोड स्थित हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स शोरूम पहुंचे। शोरूम उस समय बंद था, बाहर गार्ड से उसे खुलवाने के लिए कहा गया। शोरूम मालिक को भी फोन कर आयकर विभाग की रेड पड़ने की जानकारी दी गई। उसके बाद एक गाड़ी में चार अधिकारी सीधे बदायू निवासी शोरूम मालिक के टीडीआई सिटी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, आयकर टीम ने ज्वेलर्स कारोबारी रचित प्रकाश अग्रवाल के घर पर भी छानबीन की। शोरूम मालिक से लेकर गार्ड तक के मोबाइल जब्त कर लिए गए। इस शोरूम में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित करीब 85 कर्मचारी बताए जाते हैं। सुबह पौने नौ बजे से शुरू हुई जांच देर शाम तक जारी रही। रचित प्रकाश अग्रवाल का सात साल पहले यह शोरूम तैयार हुआ था। जनपद मुरादाबाद के अलावा लखनऊ, बदायूं और बरेली में भी इनका शोरूम है। छापेमारी से गांगन वाली मैनाठेर पुल के पास रचित का फार्म हाउस पर भी सन्नाटा पसरा रहा।
उधर, टीडीआई सिटी में उनके फ्लैट पर भी आयकर की टीम पहुंची। कर से जुड़ी जानकारी रचित प्रकाश अग्रवाल से ली गई। शोरूम में रचित के बेटे शोरित व स्टाफ से पूछताछ की गई। करोड़ों के कर में हेराफेरी किए जाने का आशंका है। हालांकि टीम ने अभी इस पर कोई भी खुलासा नहीं किया है। अभी छापे की कार्रवाई जारी है।