मुरादाबाद में हाइवे पर डबल डेकर बस खाई में पलटी, 10 यात्रियों की हालत नाजुक ? जानिए क्या है पूरा माजरा

UP के जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके में मंगलवार देर रात्रि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सिहोरा बाजे के पास डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी साइड में खाई में पलट गई। हादसे में बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

घायलों यात्रियों को को बस से किसी तरह बाहर निकाल कर रामपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त घायलों में दस सवारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल जाना।

जानकारी मुताबिक, डबल डेकर बस मंगलवार रात्रि जनपद सीतापुर (UP) से पानीपत जा रही थी। बस में करीब 130 यात्री सफर कर रहे थे, जो कि पानीपत मजदूरी करने जा रहे थे। बस रामपुर से निकलकर मूंढापांडे थाना इलाके के गांव सिहोरा बाजे के पास पहुंची थी, तभी अचानक बस किसी वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी साइड में जाकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

इधर, मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि हादसे में बीस यात्री घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिये जनपद रामपुर और मुरादाबाद भेजा गया है। घायलों में 10 की हालत नाजुक है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मोनू, अनिल, रामौतार, सौरभ, मनोज, पूजा, प्रतीक, शादाब, रूपरानी, संगीता, मालती व रामसेवक को भर्ती कराया गया है। सीओ इंदु सिद्घरार्थ ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है। वहीं, रामपुर के अस्पताल में 8 लोगों को भर्ती कराया गया है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

नशा कर बस चला रहा था चालक, फरार
मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल यात्री मोनू, अनिल और रामदीन ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही ढाबे पर बस रोकी गई थी। यहां सभी ने खाना खाया था। यहां बस चालक बदला गया था। चालक ने ढाबे पर नशा किया था। इसके बाद उसने तेजी से बस चलानी शुरू कर दी थी। बस डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: