यूपी में 22 आईपीएस को किया इधर से उधर, कई से चार्ज छिना ! देखिए किस किस का नाम है लिस्ट में

यूपी में गुरुवार को आईपीएस को इधर से उधर किया है। इनमे कई को चार्ज मिला है तो कुछ से चार्ज छीना भी है। देखिए लिस्ट में किस किस का नाम है।


संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने ।
प्राची सिंह श्रावस्ती की एसपी बनीं ।
गणेश प्रसाद साहा एसपी लखीमपुर बने ।
बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कानपुर देहात बने ।
सौरभ दीक्षित एसपी कासगंज बनाए गए ।
संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए ।
विनोद कुमार एसपी मैनपुरी बनाए गए ।
इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए ।
अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान ।
सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने ।
केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए ।
दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट ।

 


सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने ।
राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली ।
हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ बने ।
अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय बनाए गए ।
अनिरुद्ध कुमार एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन ।
विनीत जायसवाल प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय ।
कमलेश कुमार दीक्षित प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय ।
जय प्रकाश सिंह प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय ।
सुनीति प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय ।
रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद बनाए गए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: