उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ठेेकेदार ने रुपए वापस न करने पर एक मजदूर युवक को जिंदा जला दिया, उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला थाना रसूलपुर इलाके के मोहल्ला लालपुर का है। यहां पर रहने वाले 36 वर्षीय इकरार रामगढ़ थाना के मोहल्ला ताड़ो वाली बगिया निवासी चूड़ी ठेकेदार कमालुद्दीन उर्फ कमालू के पास मजदूरी करता था। इकरार ने कमालू से 1 लाख 64 हजार रुपये उधार लिए थे। इकरार यह वापस नहीं कर सका था। इसी के चलते कमालू कई बार इकरार के साथ मारपीट कर चुका था। इकरार के भाई सौराव ने बताया कि कमालू की पिटाई के डर से इकरार तीन दिन पूर्व आगरा अपनी मौसी के घर चला गया था। कमालू अपने साथियों के साथ इकरार को आगरा से पकड़ लिया। उसको अपने घर में बंधक बना लिया। आरोप है कि उसको बेरहमी से पीटा और मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी। आरोपी गंभीर हालत में उसे बहन जायरीन के दरवाजे पर छोड़कर भाग गए।
इधर, परिजन इकरार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर इलाका पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, मृतक के भाई सौराव की तहरीर पर आरोपी कमालू उर्फ कमरुउद्दीन, महराज, हाजी भूरा व नौसे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि युवक की हत्या रुपये के लेनदेन में की गई है। मुकदमा रामगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।