अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ रेप का मामला
यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र की छह साल की बच्ची से रेप के मामले में फंसे की आरोपी की उम्र के सत्यापन पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने आरोपी की अंतरिम जमानत अवधि 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 16 को होगी।
क्वार्सी थाना इलाके की महिला ने 14 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी छह साल की बेटी के साथ पड़ोस के किशोर ने रेप किया है। पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। आरोपी की मां का कहना है कि बच्चा सात साल का है। उसे कृत्य की समझ नहीं है, लेकिन उसकी उम्र स्पष्ट करने के लिए न तो कोई दस्तावेज है, न प्रमाण।
इस पर किशोर न्याय बोर्ड ने बच्चे को अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद सीएमओ की ओर से गठित पैनल ने आरोपी किशोर की उम्र के सत्यापन पर विचार किया। रिपोर्ट बनाकर कोर्ट को सौंप दी। इसके बाद 11 और 18 नवंबर को तारीख पड़ीं। लेकिन सुनवाई हो सकी। एक दिसंबर को फैसला आना था। लेकिन, जज के ना होने के चलते सुनवाई नहीं हुई। अधिवक्ता हरिओम वार्ष्णेय ने बताया कि कोर्ट ने 16 नवंबर तक आरोपित की जमानत अवधि बढ़ा दी है। अब 16 को फैसला आ सकता है।