उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के विभिन्न थाना पुलिस ने लुटेरे सहित तीन गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अकराबाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन पुलिस ने मंगलवार को बरला से गेंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी महेशपुर थाना क्वार्सी को जीटी रोड स्थित नानऊ चौराहे से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती व रेप आदि की धाराओ में कई मुकदमे दर्ज है।

इधर, चंडौस एसओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बानिस पुत्र राजू निवासी वादशाहपुर पचगई थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कबूल किया कि पिछले दिनों गांव सुदेशपुर के पास हुई लूट की घटना में वह शामिल था। इससे पुलिस को लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है।
जवां इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे संतोष कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव रामपुर, जवां को क्षेत्र में मुखबिर को सूचना पर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। संतोष के खिलाफ चोरी और गेंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज है।