शराब पीकर फायरिंग करने वाला सिपाही बर्खास्त

-साल 2019 में शराब पीकर आरोपी सिपाही ने अपने साथियो पर की थी कई राउंड फायरिंग?

यूपी के जिला मुरादाबाद में शराब के नशे में धुत साथी सिपाहियों से अभद्रता करने और सरकारी पिस्टल से फायरिंग करने वाले आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच में सिपाही पर लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने निर्देश दिए हैं। साथ ही सिपाही को बर्खास्त करने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना पिछले साल मार्च 2019 की है। भोजपुर थाने में तैनात डायल 112 की पीआरवी 0292 में सिपाही ओमपाल सिंह की तैनाती थी। छह मार्च को वह समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथियों ने संपर्क करने का प्रयास किया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी ओमपाल सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि ओमपाल सिंह गनेशपुर मोड पर शराब पी रहा हैं। इसके बाद साथियों ने फोन नहीं किया। करीब तीन घंटे बाद सिपाही ओमपाल सिंह शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचा।

पीआरवी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। आरोप है कि गाली-गलौच करने के बाद उसने सरकारी पिस्टल से सात फायर किये। जिससे वहाँ अफरातफरी मच गई। सिपाहियों ने किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से सिपाही को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पिस्टल लेने के बाद ओमपाल सिंह का मेडिकल कराया गया । रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिस पर तत्कालीन एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया था। साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ ठाकुरद्वारा को सौंप दी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपी सिपाही ओमपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: