शातिर चोर को पकड़कर की धुनाई, साथी माल लेकर फरार ? पढिये क्या है मामला

UP के जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में सफर के दौरान चोरों ने भाई बहन को निशाना बनाते हुए उनके बैग में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए के आभूषण पार कर दिए। बस में बैठे भाई की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने बस मे उसने शोर मचा दिया। बस मे बैठे लोगों ने एक चोर को पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी सामान लेकर मौके से फरार हो गया।

 

 

 

शातिर को पकड़कर पब्लिक ने पीटा व पुलिस को सौंपा पीड़ित भाई बहनों ने बताया कि हम बल्लभगढ़ से अपनी दो बहनों की गोद भराई की रस्म पूरी करके अपने गांव मानक पुरा जिला एटा जा रहे थे। बहने बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थी और भाई पीछे सीट पर बैठा हुआ था, तभी बस में बैठे मौजूद चोरों ने मेरी बहनों के पास रखे बैग की चेन खोलकर बैग में रखी पॉलिथीन रखे करीब तीन लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। जब मेरी नजर चोरों पर पड़ी तो मैंने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसमें यह चोर चलती बस से कूदकर भाग गया। वह एक चोर को यात्रियों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पकड़े चोर से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम रणवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी भरतपुर इगलास बताया जबकि फरार चोर का नाम याद राम निवासी धनीपुर मंडी अलीगढ़ निवासी बताया।

One thought on “शातिर चोर को पकड़कर की धुनाई, साथी माल लेकर फरार ? पढिये क्या है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: