उत्तरप्रदेश के जिला सम्भल की तहसील चन्दौसी के गांव मिलक मौलागढ़ में शुक्रवार की सुबह तड़के सनसनीखेज वारदात हुई। मुहल्ले में प्रेमी और प्रेमिका की मौत से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों के सीने पर गोली लगी है। हालांकि इस मामले में युवती पक्ष के लोग जहां युवक पर पहले उनकी बेटी को गोली मारने और बाद में दूसरे छत पर जाकर खुद को गोली मार लेने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को फोन करके बुलाया गया था। जिसके बाद पहले उन लोगों नेे अपनी बेटी को मारा और फिर मेरे बेटे की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर एएसपी आलोक जायसवाल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, मिलक मौलागढ़ निवासी 25 वर्षीय युवक और इसी मुहल्ले की दूसरी गली में रहने वाली 23 वर्षिय युवती ममता का लहूलुहान हालत में शव मिला है। युवती का शव जहां उसके मकान की छत पर मिला तो वहीं युवक का शव दो मकान दूर एक अन्य मकान की छत पर मिला है। दोनों के शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की सीने पर गोली लगने से मौत हुई है।
परिजन एक-दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप ?
इधर, इस घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। युवती के घर वाले जहां युवक पर ही उनकी बेटी की हत्या कर खुदकुशी करने की बात पुलिस को बता रहे हैं तो वहीं युवक की मां पुष्पा ने युवती के परिजनों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। एएसपी आलोक जायसवाल ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल को दो घंटे ही बीते हैं ऐसे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मृतक युवक के शव के पास से अवैध असलहा पड़ा मिला है। युवती के परिजनों को थाने पर पूछताछ के लिए भी बुलाया है।