उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद की पुलिस लाइन में एक युवती से सिपाही ने रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवती ने फील्ड यूनिट में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना मुगलपुरा इलाके के एक मोहल्ला निवासीपीड़ित युवती ने सिविल लाइंस थाने में जनपद हापुड़ के सिंभावली के गांव फरीदपुर निवासी सिपाही प्रशांत सिरोही के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी प्रशांत उत्तर प्रदेश पुलिस में 2019 बैच का सिपाही है। युवती ने दावा किया कि आरोपी सिपाही इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) रिजर्व पुलिस लाइन मुरादाबाद में तैनात है।
युवती का आरोप है कि प्रशांत ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी सिविल लाइंस के चंद्र नगर स्थित अपने किराये के मकान में ले गया। यहां आरोपी ने युवती के साथ रेप किया। आरोप है कि इसके बाद बीते 15 नवंबर की रात करीब 10 बजे आरोपी ने पुलिस लाइन स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और यहां भी रेप किया। जब पीड़िता ने शादी के दवाब बनाया तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। इस दौरान युवती को पता चला कि 28 नवंबर को प्रशांत सिरोही किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है।
वहीं, आरोपी सिपाही इसके बाद युवती के माता-पिता से शादी की बात करने के लिए घर भी गया। युवती ने बताया कि जब वह अपने माता पिता को बुलाने के लिए गई, तो आरोपी वहां से भाग गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस मुकदमा कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है।
इधर, पीड़ित युवती ने मुकदमे में आरोपी सिपाही को आईबी में तैनात बताया है। हालांकि आरोपी फील्ड यूनिट में तैनात है। पुलिस की जांच में भी ये बात सामने आई कि आरोपी फील्ड यूनिट मुरादाबाद में सिपाही के पद पर तैनात है। वहीं, एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।