स्कूटी सवार पति पत्नी से बैग लूटकर बदमाश फरार

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज में मंगलवार को दिनदहाड़े बेरामगढ़ी बंबा के पास अलीगढ़ से अतरौली जा रहे स्कूटी सवार पति पत्नी से बाइक सवार बदमाश नगदी सहित बैग लूट कर भाग गया। अति व्यस्त और भीड़भाड़ की जगह पर हुई लूट की वारदात से सनसनी मची गई।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से अतरौली के गांव चौमुहां के रहने वाले राजकुमार सिंह परिवार सहित शंकर विहार कालौनी में रहते हैं और अलीगढ़ नगर निगम में ठेकेदारी करते हैं। करवाचौथ त्यौहार के चलते मंगलवार को करीब दो बजे पत्नी पूजा मथुरिया के साथ स्कूटी से गांव जा रहे थे। उनकी स्कूटी बेरामगढी गांव के पास पहुंची थी। तभी तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाश ने पूजा के हाथ से बैग छीन लिया और कासिमपुर रोड की तरह भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी रही। पीड़ित ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में तहरीर देदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: