स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम अन्तर्गत स्टेशन पर क्यों किया नुक्कड़ नाटक ? जानिए

अलीगढ़:
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था । उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था । वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इसी क्रम में अलीगढ़ स्टेशन परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली का आयोजन उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन, उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन एवं एबीएस इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्टेशन परिसर में यात्रियों तथा आम नागरिकों को स्वच्छता के संदेश के साथ साथ पूरे परिसर को स्वच्छ रखने पर जोर दिया गया।

 

उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर देश के प्रधानमंत्री ने 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का आरंभ पूरे देश में किया था। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन भी अपना योगदान दे रही है। महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर विभव वार्ष्णेय ने एक चिकित्सक के रूप में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉक्टर अनूप कुमार ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर जन्मदिवस की सभी को शुभकामना प्रेषित की एवं सभी को उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया ।

 

वहीं, स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने टीम द्वारा किए गए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं समस्त टीम को आयोजन हेतु साधुवाद किया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर आरपीएफ चमन तोमर, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गुप्ता, आरपीएफ, परिचालन एवं सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त चाइल्डलाइन समन्वयक प्रदीप सिंह, काउंसलर मंजू कुमारी, टीम सदस्य नीलम सैनी, सीमा भारती, नासिर अली, रेखा सिंह, तरुण कुमार, विवेक कुमार, शबनम आंगनवाडी कार्यकर्त्ता मोनिका, कौशल विकास केंद्र से मुनीश गुप्ता, ब्रजमोहन, हिमान्तिका गुप्ता, भावना, कुलसुम खान, पूनम, अंजलि आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: