-बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
-दोनों बाइक में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल
-मां के बाद पिता का भी बच्चों के सिर से उठा साया
यूपी के जनपद मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके में दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार की देर शाम थाना भगतपुर इलाके गांव महेशपुर के पास हुआ। कटघर कोतवाली के मिलक देवापुर निवासी अमर सिंह का बेटा बिट्टू सैनी मेहनत मजदूरी करता था। करीब चार साल पहले उसकी शादी ठाकुरद्वारा कोतवाली के गांव गढ़वाल निवासी काजल से हुई थी। बिट्टू के दो बच्चे भी हुए, लेकिन उनकी मौत हो गई।
भगतपुर क्षेत्र में उसकी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए बिट्टू अपने साथी के साथ गया था। जहां से बाइक से लौट रहा था। बाइक महेशपुर गांव के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बिट्टू व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार मूंढापांडे थाना इलाके गांव मौलागढ़ निवासी शाहजेब व फरमान भी घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बिट्टू की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।