–एसएसपी के आदेश पर टप्पल पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव हजियापुर के पूर्व प्रधान रजनीश कुमार उर्फ सोनू ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एसएसपी अलीगढ़ मुनिराजजी द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए गए अभियान के तहत रजनीश पूर्व प्रधान हजियापुर की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए थे। इसके बाद गुंडा एक्ट की कार्रवाई का आदेश मिलने के बाद टप्पल पुलिस ने पूर्व प्रधान रजनीश कुमार के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि रजनीश के खिलाफ विभिन्न थानों में शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट, धमकी, मारपीट, सरकारी धन गबन आदि गंभीर धाराओं के तहत आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब टप्पल पुलिस को अगले आदेश का इंतजार है। अगले आदेश के बाद अपराधी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।।जिसकी कार्रवाई अभी लंबित है।
गांव हजियापुर निवासी देवेश एडवोकेट की शिकायत के बाद गांव में हुई शौचालय निर्माण की जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान रजनीश कुमार और सक्रेटरी डोरीलाल पर 14 लाख रुपए का गबन सिद्द हुआ था। रिकवरी जमा न करने पर डीएम के आदेश पर ग्राम प्रधान को पद से बर्खाश्त करते हुए उसके खिलाफ टप्पल थाने में धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद गांव में बड़े तनाव को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मुनिराज ने ग्राम प्रधान की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए थे।