हरदुआगंज में सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु कराया कृष्ण बलराम गुरुकुल का शिलान्यास

बच्चों को मुफ्त में दी जायेगी पौराणिक व आधुनिक शिक्षा
विश्व में सनातन का अलख जगाएगी नई पीढ़ी

UP के जिला अलीगढ़ के कस्बा हरदुआगंज स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए बाईपास रोड़ पर कृष्ण बलराम गुरुकुल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी स्थापना के लिए कृतु दास अधिकारी की उपथि में उनके कर कमलों द्वारा गुरुकुल की नींव रखी गई। साथ में रसराज दास, विरेंदर सिंह चौहान व राजेश यादव ने भी शिलान्यास में हिस्सा लेकर नींव की ईंट रखी। इस मौके पर राधा गोविंद प्रभु ने गुरुकुल के बच्चों के साथ स्वस्ति वाचन व भूमि पूजन किया। हरदुआगंज के इस्कॉन प्रभारी रसराज दास ने बताया कि गुरुकुल के माध्यम से बच्चों को हमारी सनातन संस्कृति से जोड़कर उसको पूरे विश्व में फैलाने का कार्य किया जा रहा है। यहां बच्चों को पौराणिक ज्ञान वेद, पुराण, उपनिषद, भगवत गीता के अलावा आधुनिक ज्ञान जैसे इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, विज्ञान और भूगोल आदि की शिक्षा भी दी जायेगी जिससे छात्र आधुनिक और पौराणिक ज्ञान का तुलनात्मक अध्यन कर सत्य को जानें।

उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्र सभी प्रकार का ज्ञान उपलब्ध कराते हैं और इसी आधार पर हम अपने शरीर, मन, वाणी, बुद्धि, समाज, देश और पूरे विश्व को एक नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं। गुरुकुल में बच्चों को ज्ञान के साथ रहना, खाना पीना भी मुफ्त होगा। इस कार्य में सहयोग के लिए वीरेन्द्र सिंह चौहान, राजेश यादव, विनोद कुमार, प्रेम अवतार, श्यामसुंदर, सीऐ राजकुमार तथा सोम दत्त गोयल का इस्कॉन ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: