हिमांशु  बडोनी ने ग्रहण किया प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) का पदभार

– हिमांशु  बडोनी ने ग्रहण किया प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) का पदभार 
बुद्धवार को  हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया |  हिमांशु बडोनी भारतीय रेल की इंजीनियरिंग सेवा (IRSE) के 1993 बैच के अधिकारी हैं ।  उन्होंने यह पद निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक  मोहित चंद्रा से ग्रहण किया । मोहित चंद्रा अपना कार्यकाल पूरा करने के उपरांत अब रेलवे बोर्ड मे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर /इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (रोलिंग स्टॉक) के पद पर पदस्थापित होंगे ।
इसके पूर्व  हिमांशु बडोनी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में  एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  के पद पर कार्यरत थे । हिमांशू बडोनी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई  IIT रुड़की एवं परास्नातक की पढ़ाई  IIT दिल्ली से की  है । बडोनी इसके पहले भी प्रयागराज मंडल और उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं । जिसमें सहायक मंडल इंजीनियर/प्रयागराज मण्डल, मंडल इंजीनियर/ मुख्यालय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/ प्रयागराज मण्डल, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी /इंजीनियरिंग, सचिव प्रधान मुख्य इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर/सी.पी.ओ.एच. आदि महत्वपूर्ण पद शामिल हैं । बडोनी ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने के साथ साथ ऊर्जा मंत्रालय के अधीन टीएचडीसीआईएल (THDCIL) में मुख्य सतर्कता अधिकारी भी रह चुके हैं। जल शक्ति मंत्रालय से पूर्व वह रेल विकास निगम लिमिटेड में मुख्य परियोजना प्रबंधक, ऋषिकेश के रूप में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक नई लाइन बिछाने की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी कार्य कर चुके है ।
 आज  निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक  मोहित चंद्रा ने संकल्प सभागार में आयोजित बैठक में नवागंतुक मण्डल रेल प्रबंधक  हिमांशू बडोनी से प्रयागराज मण्डल के सभी शाखाधिकारियों के परिचय करवाया तथा मण्डल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, जानकारियों एवं आवश्यकताओं से भी अवगत करवाया । निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक  मोहित चंद्रा को भावभीनी विदाई देते हुए मंडल के सभी अधिकारियों ने उनके कुशल नेतृत्व में प्रयागराज मंडल की उपलब्धियों को याद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: