15 मरीजों की हुई मौत, डीएम सहित 237 पॉजिटिव निकले ?

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में सोमवार को डीएम चंद्र भूषण सिंह सहित 237 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 138 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 15 मरीजों की मौत हुई है। डीएम चंद्रभूषण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनका ड्राइवर भी संक्रमित हुआ है। इसके अलावा जिले में विभिन्न इलाके के 237 लोग संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (एल-2) में लेखराजनगर, कृष्णापुरी, सुरेंद्रनगर के पुरुष एवं एडीए कॉलोनी सासनीगेट तथा कुलदीप विहार की महिला की मौत हुई है। लाइफ लाइन हॉस्पिटल में गोमतीनगर, आगरा रोड के व्यक्ति की मृत्यु हुई है। सीएमओ ऑफिस के एक बाबू की मौत मलखान सिंह जिला अस्पताल में हुई है। जिला अस्पताल में 70 वर्षीय महिला और 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

दीनदयाल उपाध्याय से रेफर सूर्य विहार कॉलोनी की 58 वर्षीय महिला की मृत्यु मुरादाबाद के अस्पताल में हुई है। मृतका का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में किया गया है। ताज हॉस्पिटल में धनश्यामपुरी के 60 वर्षीय व्यक्ति, वरुण हॉस्पिटल में स्वर्ण जयंतीनगर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति में मृत्यु हुई है।
जबकि मिथराज में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मामू भांजा के 60 वर्षीय व्यापारी की मौत अपेक्स हॉस्पिटल में हुई है। मृतक के भतीजे का कहना है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। एएमयू के म्यूजियोलॉजी विभाग के शिक्षक की मौत जेएन मेडिकल कॉलेज में हुई है। मृतकों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।

 

यहां मिलेे दो या उससे अधिक संक्रमित
रघुवीरपुरी, सुरेंद्रनगर, अमीर निशा, कुलदीप विहार, लोधी विहार, जयगंज, नगला मसानी, मोति विहार कॉलोनी, आईटीआई रोड, रामबाग कॉलोनी, किशारनगर, रसूलपुर, विद्यानगर ।

 

 

वहीं, बीजेपी विधायक संजीव राजा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट बनाने में मदद करेंगे। वैसे सरकार भी दीनदयाल अस्पताल में प्लांट लगाने पर विचार कर रही है। विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांत में संशोधन के बाद विधायकों के लिए निधि का उपयोग करने को हरी झंडी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: