हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे इलाके में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक के पीछे से डीसीएम घुस गई। हादसा इतना जोरदार था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और चालक स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। तेज धमाका होने पर ढाबे में मौजूद लोग मौके पर आ गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद डीसीएम में फंसे चालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।

इधर, परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी को भेज दिया। वहीं रोते-बिलखते परिजन भी फैजाबाद से मुरादाबाद आ गए।
हादसा मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर के पहर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जुबली ढाबे के सामने हुआ। जनपद फैजाबाद के घोसियानी कोतवाली इलाके के पहाड़गंज का रहने वाला सद्दाम डीसीएम चालक था। वह फैजाबाद से गाड़ी में माल लादकर दिल्ली की तरफ जा रहा था।
भोर में कोहरे के कारण अचानक ढ़ाबे के सामने खड़े एक ट्रक में डीसीएम पीछे से घुस गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर ढाबों में सो रहे लोगों की आंख खुल गई। मौके पर पहुंच कर देखा तो डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था। चालक सद्दाम स्टेयरिंग के बीच में फंसा हुआ था। आनन-फानन में लोगों ने उसे निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर में सूचना पर डायल 112 की पीआरवी भी मौके पर आ गई।

किसी तरह सद्दाम को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उसके पास मिली आईडी प्रूफ से हादसे की सूचना फैजाबाद में रहने वाले परिजनों को दी। वहीं कुछ देर चले उपचार के बाद सद्दाम की मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी को भेज दिया। शनिवार की देर शाम रोते-बिलखते परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: