अलीगढ़ में स्ट्रीट लाइट से टकराया टेंपो, 1 दर्जन कांवरिया घायल

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके के अनूपशहर रोड स्थित कलक्ट्रेट के पास सोमवार देर रात्रि एक टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और स्ट्रीट लाइट से टकराकर गया। हादसे में 1 दर्जन कांवरिया चोटिल/घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

 

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बछामदी से सोमवार की देर शाम महिला, पुरुष व बच्चे सहित 14 व्यक्ति टैंपो में सवार होकर कांवड़ लेने नरोरा रामघाट गंगा घाट जा रहे थे। टेंपो को गांव का परमानंद चला रहा था। देर रात्रि जैसे ही टैंपो कठपुला पार कर कलक्ट्रेट के पास पहुंचा था, तभी ड्राइवर को नींद का झोका आ गया और टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ स्ट्रीट लाइट से जा टकराया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीर एकत्र हो गए और खबर पर एसआई दीपक नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

ये हुए गम्भीर रूप से घायल
जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर प्रवीण रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल यात्री आये हैं। जिनमे सात लोगों के गंभीर चोट होने पर उन्हें भर्ती किया गया है। घायलों में लक्ष्मी देवी (54) पत्नी थाना सिंह, गुड़िया (30) पत्नी वीरेंद्र, राधा (28) पत्नी कृष्णा, चेतन (12) पुत्र परमानंद, रानी (30) पत्नी सतीश, वीरेंद्र (40) पुत्र प्रीतम सिंह, सुआ देवी (55) पत्नी भगवान को भरती किया गया है। बाकी लोगों के मामूली चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: