मुठभेड़ में 8 शराब तस्कर पकड़ने का दावा ?

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल पुलिस ने मुठभेड़ में 8 शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार इनसे 24 पेटी हरियाणा मार्का शराब, अवैध असलहा व कारतूस तथा कार बरामद हुई हैं। पकड़ी गई शराब पंचायत चुनाव व होली के त्योहार पर खपाने के लिए लाई गई है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना टप्पल प्रवीन कुमार मान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलीगढ़ पलवल मुख्य मार्ग हरिय़ाणा बार्डर ग्राम पीपली पर तीन कारों मे बैठे आठ बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के उद्देश्य से गाडी चढ़ाकर भागने लगे। जिसमे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची एंव हामिदपुर तिराहे पर चैकिंग में लगी पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को तीनो कारों सहित घेर लिया । जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कार सवार बदमाशों को पकड़ लिया।

कारो में हरियाणा प्रदेश की 24 पेटियों में मस्ताना ब्रांड की अवैध शराब भरी हुई । जिसकी बाजारू कीमत लगभग 01 लाख रुपये है। साथ ही तस्करों से तीन तमंचे, 8 कारतूस बरामद हुए। वहीं, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सत्यवीर पुत्र श्रीभगवान निवासी ग्राम नीमका थाना झज्जर जनपद झज्जर, नवीन पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम फरमाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत, नवीन पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम उलताना थाना सांपला जनपद रोहतक, प्रमजीत पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम बरहाना थाना दुजाना जनपद झज्जर, योगेश उर्फ बब्लू पुत्र रणदीप निवासी गांव मेंहदीपुर थाना मुरथल जनपद सोनीपत, धर्मवीर पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम खरखौदा जनपद सोनीपत, मनबीर उर्फ मन्नू पुत्र गुलवीर निवासी ग्राम हामीदपुर थाना टप्पल, नीरज पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम हामिदपुर थाना टप्पल बताए। इधर, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शक्ति राठी, कृष्ण कुमार शर्मा, योगेन्द्र सिंह, योगेश बाबू, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, सुमित कुमार, पुष्पेन्द्र, धनेन्द्र, कुलदीप कुमार, प्रवीन कुमार, विपिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: