अलीगढ़ में 18 मरीजों की मौत, 108 डिस्चार्ज हुए ?

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं तमाम लोग इससे लड़ते हुए काल के गाल में समा रहे हैं। जनपद में रविवार को 18 लोगों के मरने की खबर आई। इसमें बुजुर्ग और महिलाएं ही नहीं, युवा भी शामिल हैं। वहीं, 288 मरीज और संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, 108 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1777 पहुंच गई है। 13 हजार 491 स्वस्थ व 14 हजार 331 संक्रमित मिल चुके हैं। केवल 63 लोगों की मौत अब तक कोरोना से मानी गई है, जबकि इससे ज्यादा मरीजों की मृत्यु का कारण कोरोना के साथ दूसरी बीमारी मानी गई।

 

 

पण्डित दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर ही 15 मरीजों की मौत हो गई। इसमें आगरा रोड गोमती नगर के 75 वर्षीय बुजुर्ग, साकेत कालोनी की 32 वर्षीय युवती, गौतमनगर, आइटीआइ रोड के 41 वर्षीय व्यक्ति, मसूदाबाद की 35 वर्षीय महिला, सिद्धार्थ नगर का युवक, रावण टीला की 82 वर्षीय महिला, जयगंज के 58 वर्षीय व्यक्ति, हरिओम नगर की 73 वर्षीय महिला, न्यू आंबेडकर कालोनी क्वार्सी के 67 वर्षीय सेवानिवृत्त पीएसी क्रर्मी, बुद्ध विहार का युवक, शांति सरोवर का व्यक्ति, सराय हकीम का व्यक्ति, मानसरोवर की महिला शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ मरीजों के मरने की खबर मिली। वहीं, मसूदाबाद के 24 वर्षीय युवक की जीवन ज्योति हास्पिटल में मृत्यु हो गई। दुबे पड़ाव के एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

 

इन जगहों में मिले सर्वाधिक मरीज :- प्रतिभा कालोनी, सुरेंद्र नगर, स्वर्ण जयंती नगर, अशोक नगर, पला रोड, जिला अस्पताल, मसूदाबाद, क्वार्सी, दोदपुर, जमालपुर, सासनी गेट, नौरंगाबाद, लोधी विहार, , विष्णुपुरी मार्ग, नटराजपुरम धनीपुर, किशनपुर, कुलदीप विहार, तिरुपति विहार, नई बस्ती पंजाबी गुरुद्वारा, गुलशन पार्क, ज्ञान सरोवर, मंगल विहार कालोनी, शंकर विहार क्वार्सी, आवास विकास कालोनी, कृष्णा विहार क्वार्सी, धौर्रा, सेंटर प्वाइंट के पास, चेतना आश्रम के पास रावण टीला, अतरौली में गांव सहनौल, इंडिया बैंक रायपुर आदि (कुल 17), खैर में काफी संक्रमण दिखा। इसके अलावा शहर व देहात के काफी हिस्सों में संक्रमित मरीज निकले। ऐसे में शहर का कोई हिस्सा संक्रमण से अछूता नहीं बचा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: