अलीगढ़ में 4297 ग्राम पंचायत सदस्य पद चुनाव के बाद भी क्यों रह गए खाली ? पढ़िए पूरी खबर

यूपी के जिला अलीगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोरोना काल के बीच खत्म हो चुका है। लेकिन, ग्राम पंचायत सदस्य के 4297 पद खाली रह गए हैं! इसके चलते अगले छह माह के अंदर चुनावी बिगुल बजेगा। अधिकारियों में इस बात को लेकर चिंता है कि वह एक बार फिर से इन पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया को शुरू करें या फिर कोरोना से बिगड़ते हालातों को संभालें। बहरहाल, इसको लेकर अभी असमंजस जारी है। नियमानुसार निर्वाचन कार्यालय को छह माह के भीतर इन पदों पर चुनाव करना होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रधानी, बीडीसी, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य/वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हुए। इस चुनाव में प्रधानी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मारामारी रही। मगर, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पदों के सापेक्ष भी निर्वाचन कार्यालय में आवेदन नहीं आए। कुल 10973 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए करीब साढ़े आठ हजार आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए, उनमें से 4274 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी मतदान से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

 

सैकड़ों के पर्चे गलतियों की वजह से रद्द हो गए। सिर्फ 4185 उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में बाकी रह गए। 29 अप्रैल को हुए मतदान में जनता ने 2402 उम्मीदवारों को चुना। इस प्रकार निर्विरोध और चुनकर आने वाले कुल 6676 उम्मीदवार पदासीन हो गए। मगर, अभी भी 4297 पद खाली हैं। इनके लिए अगले छह माह में ही चुनाव कराना पड़ेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही चुनाव कराया जाएगा। नियमानुसार छह माह के भीतर यह चुनाव कराया जायेगा।

 

बजट न होने के चलते नहीं है रुचि ?
ग्राम पंचायत सदस्य पद लिए पदों के सापेक्ष भी नामांकन न आना पहली बार नहीं हैं। यह पूर्व के चुनावों में भी होता रहा है। दरअसल, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बजट जारी नहीं होता है। वह सिर्फ अपने प्रधान को विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेज सकता है। प्रधान अपने बजट से विकास कराता है। हालांकि जब प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो इन्हीं ग्राम पंचायत सदस्यों के मतों के आधार पर उसका निस्तारण होता है।

ब्लाक कुल पद निर्विरोध/चुने गए खाली पद
धनीपुर 899 430 469
लोधा 1016 468 548
अकराबाद 817 473 344
जवां 1002 669 333
अतरौली 1090 746 344
बिजौली 864 713 151
गंगीरी 1072 790 282
चंडौस 795 384 411
इगलास 835 375 460
गोंडा 827 485 342
खैर 905 572 333
टप्पल 851 571 280
योग 10973 6676 4297

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: