स्वास्थ्यकर्मी का सेंपल देने आए लोगो ने सिर फोड़ा ?

कोरोना संकट की घड़ी में लोग छोटी छोटी बातों पर आक्रोशित हो रहे हैं। कोरोना सैंपल लेने में देरी हुई तो मरीजों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। वहीं अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

ऐसे हुई घटना

मामला है यूपी के जिला फिरोजबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का। जहां कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग हो रही है। प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ सैंपल देने के लिए यहां पहुंचती है। शुक्रवार को भी सैंपल देने के लिए लोगों की लाइन लगी थी। सैंपल लेने वाली टीम अपने काम में व्यस्त थी। तभी सैंपल देने आए लोग लाइन से निकलकर इधर—उधर घूमने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने लाइन से अपनी बारी से सैंपल कराने की बात कही तो इसी बात को लेकर आक्रोशित मरीजों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी।

भारी वस्तु से सिर में किया वार
इतना ही नहीं स्वास्थ्यकर्मी बृजेश कुमार के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया। जिससे उनके चोट आई है। खबर पाकर सीओ टूंडला पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर सीएचसी में पुलिस कर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: