अलीगढ़ में 14 लोगों की हुई मौत ! 417 संक्रमित मिले !

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में एक तरफ कोरोना संक्रमण दर बढ़ रही है तो वहीं, रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। यहां शनिवार को 295 लोग स्वस्थ होने पर कोविड हॉस्पिटल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए। 417 नए मरीज भी मिले। वहीं, 14 मरीज जिदगी की जंग हार गए। इनमें एक मरीज की मौत जेएन मेडिकल कालेज और 13 की पण्डित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या 3179 हो गई है। अब तक 12 हजार 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 15 हजार 818 संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में बहुत कम है? क्योंकि ज्यादातर मौतों का कारण दूसरी बीमारियां बताया जा रहा है।

 

इस क्षेत्रों में मिले मरीज
अमीर निशा, किशनपुर बैंक कालोनी, कुलदीप विहार, विक्रम कालोनी, ब्रह्मनपुरी, गिरधरपुर, दादों, किला रोड, कृष्णा विहार रेलवे कालोनी क्वार्सी, 100 फुटा रोड, गांव बरौठा, जनकपुरी, ज्ञान सरोवर, लेखराज नगर, मारुति शोरूम के पीछे, मामूभांजा, विजय अपार्टमेंट विक्रम कालोनी, कटरा अतरौली, कल्पना टावर मैरिस रोड, अतरौली रोड संजय नगर छर्रा, सासनीगेट शिवाजी पार्क, इंजीनियर कालोनी, साकेत कालोनी, जोहरा बाग, आवास विकास कालोनी जीटी रोड, गोपी मिल नौरंगाबाद, कृष्णाटोला, एएमयू राइडिग क्लब, प्रीमियर नगर, काले दीव मंदिर तिकोना नगला, सर सैयद नगर, आइटीआइ रोड, जयगंज, जोहराबाग, दोदपुर, नगला पदम, शांति सरोवर, तमोलीपाड़ा, रमेश विहार, जीवन ज्योति हास्पिटल, फ्रेंड्स कालोनी, चिलकोरा, विद्या नगर, सरस्वती विहार, इंद्रपुरी कालोनी, समद रोड, विजयगढ़, अकराबाद, वैदिक विहार, भांकरी, खिरनी गेट सर्वोदय नगर, पुष्प विहार कालोनी, अतरौली में 65, धनीपुर ब्लाक क्षेत्र में 45, गंगीरी में 20, गौंडा में 50, इगलास में अधिशासी अभियंता (विद्युत समेत) 12, लोधा में 10, टप्पल में 24 संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: