
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना देहलीगेट के एडीए कॉलोनी में बिना अनुमति सभा करना व जलूस निकालना कॉंग्रेसियो को भारी पड़ गया। पुलिस ने धारा 144 और कोविड-19 की गाइड लाइन के उल्लंघन में कांग्रेस के पूर्व विधायक व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह समेत 70 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहलीगेट थाना इंचार्ज प्रवेेंद्र कुमार ने बताया कि एडीए पुलिस चौकी इंचार्ज ईशांत सिंह की तरफ़ से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि एडीए कॉलोनी स्थित खुर्शीद लाज में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बिना अनुमति सभा कर रहे थे।
सूचना पर वहां पहुंचे तो हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल, पीआरओ बृजेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, यूथ कांग्रेस के सचिव सागर तोमर, शाहिद खान, नवेद खान, हाजी चिकारा, नितिन चौहान, शमशाद उर्फ कबूतर आदि समेत करीब 70 कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित थे। जो कि कोविड-19 की गाइड लाइन के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।