एटीएम बदलकर पार किये एक लाख 35 हजार, मैसेज देख उड़े होश ? जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क  इलाके के धनीपुर में शातिर युवक ने मदद का भरोसा देकर एक अधेड़ का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से लाखों की रकम पार कर दी । मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज देख पीड़ित के होश उड़ गए । वहीं, मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मोहल्ला डोरी नगर के रहने वाले जगवीर सिंह धनीपुर के पास आईसीआईसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे । जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड डाला तो ट्रांजक्शन नहीं हो सका । एटीएम कार्ड हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया । इसी बीच पीछे खड़े एक शातिर युवक ने एटीएम कार्ड को उठा लिया और नजर झपकते ही दूसरा कार्ड बदलकर दे दिया । इसके बाद शातिर युवक वहां से निकल गया।

इधर, जगवीर सिंह घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर खाते से 1.35 लाख रुपए निकलने का मैसेज आ गया । मेसेज देख उनके होश उड़ गए । आनन – फानन में उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया , तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ । जगवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकलने का मामला सामने आया है । पूरे मामले की जांच की रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: