मुरादाबाद आगरा हाइवे पर दर्दनाक हादसे में 7 की मौत व कई घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

 

 

उत्तरप्रदेश के जिला सम्भल में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रविवार देर रात्रि दो प्राइवेट बस की जोरदार भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। उक्त सभी लोग बरात की बस में सवार थे। बरात चंदौसी से बहजोई इलाके के गांव छपरा लौट रही थी। तभी दर्दनाक हादसा हो गया। मौत की खबर से मृतको के परिवार में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आगरा हाईवे पर गांव मझावली के पास से गुजरते समय बरात की बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक और हेल्पर नीचे उतर कर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आई एक निजी बस बरात की बस के पीछे जा घुसी। बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई।

 

शोर शराबा सुनकर राहगीर व ग्रामीण एकत्र हो गए। हादसे की खबर लोगों ने पुलिस को दी। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हादसे में बरात की बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी पहुंचाया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं, पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम की कार्यवाही पुलिस टीम के द्वारा की जा रही हैं।

 

 

हादसे में इनकी हुई मौत
वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल)
राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)
भूरे  (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)
हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा (संभल)
छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, गांव छपरा (संभल)
अभय (18) पुत्र रामबाबू, गांव छपरा  (संभल)
विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा (संभल)

ये लोग हुए घायल
अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी,  समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। इनमें कुुुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: