About us

thekhabarilaal.com एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है। जोकि करीब दो साल से संचालित है। यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट खबर। पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू, खास मुद्दों पर माथापच्ची और बहुत कुछ। हिंदी में धड़ाधड़ खबर, एक्सक्लूसिव वीडियोज़ और सेलिब्रिटीज़ के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। हम हर वर्ग के पाठकों को प्रतिदिन शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,धर्म-आध्यात्म,विज्ञान-तकनीकी,राजनीति साहित्य ,व्यवसाय व खेल समेत जीवन की हर अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रुचिकर और विस्तृत सामग्री उपलब्ध कराते हैं।साथ ही उन्हें दूर दुनिया घटनाओं से लेकर उसके अपने शहर तक की हर हलचल पर विशेषज्ञों के विचार- विश्लेषण भी यहां उपलब्ध हैं।

सब कुछ पाठकों के अनुरूप है। इसके लिए उनकी राय-सुझाव का हर वक्त ध्यान रखते है। किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नही। खबर निगेटिव हो या पॉजिटिव सब मिलेंगी।

%d bloggers like this: