उत्तरप्रदेश के जिला के तेलीपाड़ा में शुक्रवार रात्रि ससुरालियों ने मारपीट कर युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से मारने का प्रयास किया। युवक को गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना के पीछे रूपयो का विवाद बताया है। वहीं, सूचना पर डायल 112 की पीआरवी 0711 जिला अस्पताल पहुंच गई ।

मूल रूप से गांव अमरपुर कोंडला के रहने वाला जुबैर पुत्र निजामुद्दीन करीब 8 साल से रोरावर थाना इलाके के नीबरी में रहता है। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। जुबैर ने बताया कि कुछ महीने पहले अपने साले को 20 हजार रुपये बिजली कनेक्शन का लोड बढ़वाने के लिए दिये थे। आरोप है कि काम न होने पर उसके साले से रुपये मांगे। लेकिन रुपये नही मिले, बल्कि कई बार कहासुनी हो गई। पिछले दिनों उसकी पत्नी को भी ससुरलीजन बुला लाये। ईद पर उनको साला मिला और घर आकर मां से रुपये ले जाने की उससे बात कही।
शुक्रवार रात्रि जुबेर तेलीपाड़ा स्तिथ अपनी ससुराल गया। आरोप है कि वहां ससुर, सास व साले ने रुपये देने के बजाय उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी। विरोध किया तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर मारने का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर लोगो की भीड़ एकत्र हो और उसको बचाया। सूचना पर उसके बहनोई आ गए। एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच खबर पाकर डायल 112 की पीआरवी 0711 भी आ गई। इधर, इमरजेंसी पर नाइट ड्यूटी इंचार्ज डॉ अमित बैसला ने बताया कि युवक की हालत गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। उसके शशिर पर जगह जगह केमिकल के जलने से घाव है। इसकी सूचना सम्बंधित थाना को भेजी जा रही है।