अलीगढ़ में बाल अपचारी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार ? जानिए किस किस मामले में हैं आरोपी

UP के जिला अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने दो शातिर चोरो को चोरी की दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम दुबे पड़ाव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी आरोपी सूरज पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी मोहल्ला किशन टीला थाना नई कोतवाली मथुरा और बाल अपचारी को चोरी की दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर दोनो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया। पुलिस बरामद स्कूटी के बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है।

इधर, ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी को माछुआ नहर पुल के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसओ हरदुआगंज राम वकील सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम ने मुखविर की गैंगस्टर एक्ट में फरार भूरा उर्फ चाँद बाबू पुत्र शहजाद खाँ उर्फ चीनी निवासी बुढासी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, बवाल सहित विभिन्न धाराओं में 13 मुकदमे थाने पर दर्ज हैं।

उधर, बरला थाना पुलिस ने जिला बदर आरोपी को गाजीपुर के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसओ बरला के अनुसार, आरोपी का नाम प्रदीप कुमार उर्फ भूप सिंह पुत्र रिसाल सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर बताया। आरोपी के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: