UP के जिला अलीगढ़ के थाना गौंडा इलाके के गांव तारापुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के गोली मार दी। आशंका है लूट के विरोध में युवक को गोली मारी गई है। हालत गम्भीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया। खबर पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, गांव बसई के वीरेंद्र शर्मा पुत्र रवि करण शर्मा बाइक द्वारा गौंडा से अपने घर के लिए जा रहा था। बाइक गांव तारापुर के पास पहुंची थी, तभी तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए । उन्होंने वीरेंद्र शर्मा के गोली मार दी, जो उसके उसके पैर में जा लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी हरिभान सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को गौंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसके पैर का खून बंद नहीं होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसको जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आये, लेकिन उसकी हालत गम्भीर देख यहां से भी रेफर कर दिया।
उधर, थाना प्रभारी हरिभान सिंह के द्वारा बताया कि मामले की जांच की जा रही है । देर शाम तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही, स्थानीय लोगो मे चर्चा है कि युवक को लूट के विरोध में गोली मारी है।