जबलपुर में खाना ना बनाने को लेकर पति पत्नी में कहासुनी के बाद विवाद तूल पकड़ गया और एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर पर कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
ये सनसनीखेज हत्याकांड जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके के भीम नगर में हुआ। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा बुधवार को कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 सितम्बर को ग्वारीघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि भीम नगर स्थित पप्पू गढ़वाल के घर पर एक महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि शव शालिनी नाम की महिला का है। जो काफी समय से पप्पू गढ़वाल के साथ रह रही थी। हाल ही में दोनों ने शादी भी कर ली थी । अक्सर दोनों को साथ आते जाते देखा जाता था। घटना सामने आने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पप्पू गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया।
आये दिन मायके जाती थी मृतका
पुलिस की जांच में पप्पू ने अपना इकबालिया बयान देते हुए स्वीकार किया है कि उसने अपनी पत्नी के सिर पर तीन बार वजनदार पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह विवाद खाना बनाने को लेकर शुरू हुआ था। आरोपी पति पप्पू गढ़वाल ने शालिनी से खाना बनाने के लिए कहा था। उसने खाना बनाने से इंकार कर दिया। शालिनी कि आए दिन की हरकतों से पप्पू बहुत परेशान था।
पति के मुताबिक शालिनी कभी भी मायके चली जाती थी और अक्सर उनकी अनबन चलती रहती थी। बीते 5 सितंबर की देर रात्रि बात इस कदर बिगड़ी की उसने पत्नी की हत्या ही कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले का बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी पति पप्पू गढ़वाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।