दशहरा पर किया गया NPS रूपी रावण का दहन: डॉ० पसबोला
देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर N P S का दहन किया गया और NPS हाय हाय, वापस जाओ के नारे लगाए गए। बहिष्कार हेतु उत्तराखंड के सभी स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं अन्य विभागों के कर्मचारी बहिष्कार पर रहे।
राजकीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली के लिये केंद्र और राज्य सरकार से अपील की जा रही है किंतु सरकार इस पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही है जिसके कारण कर्मचारियों को आज प्रदेश मोर्चा के आह्वान पर NPS रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने के लिए आह्वान किया।
आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि जब तक nps को हटाकर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर मोर्चा के प्रान्तीय कानूनी सलाहकार डॉ० अजय चमोला भी मौजूद रहे।