उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके की सुरेंद्र नगर पुलिस चौकी के पास कुछ लोगों ने लेपर्ड कर्मियों से गाली-गलौच करते हुए अभद्रता कर डाली। सूत्रों की माने तो पुलिसकर्मियों से मारपीट भी कर दी। पुलिस कर्मी वायरलैस पर बदमाशों के बाइक से भागने की खबर फ्लैश होने पर चेकिंग कर रहे थे। मामले में थाने पर एक नामजद आरोपि सहित उसकी मां व दो बहनों समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, क्वार्सी थाने की लेपर्ड संख्या 62 पर तैनात लेपर्ड कर्मी अंकुर राणा व अंकुश कुमार चेकिंग व गस्त पर थे। तभी वायरलैस सैट पर एक बाइक पर तीन बदमाशों के किशनपुर की तरफ भागने की सूचना पर पुलिस चौकी के पास चेकिंग करने लगे। तभी किशनपुर की तरह से आ रहे तीन बाइक सवार युवकों को लेपर्ड ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और भाग गए। बाइक पर त्रिवेणी कालोनी निवासी अंकित सोलंकी व उसके दो साथी सवार थे। अंकित सोलंकी को बीते चार अगस्त को ही लेपर्ड कर्मी ने तमंचे के साथ पकड़कर जेल भिजवाया था। लेपर्ड कर्मी अंकुर राणा के वे एसआइ रघुवीर सिंह के साथ रायल कावेरी के पास चेकिंग करा रहे थे। तभी आरोपी अंकित सोलंकी उसकी मां व दो बहनें वहां आ गईं। आरोप है कि चारों गाली-गलौच करने के साथ अभद्रता करने लगे। पूछा तो अंकित बोला कि तुमने दिन में उसे बाइक से जाने पर रोकने की कोशिश की थी। आरोपी उस पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। विरोध पर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित सिपाही अंकुर राणा की तहरीर पर धारा 353, 504 और 186 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस उक्त आरोपीयों को कब तक पकड़ पाती है ये बड़ा सवाल है!!