अलीगढ़ शराब कांड में जेल भेजी गई पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेणु शर्मा की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड में जेल भेजी गईं शराब माफिया ऋषि शर्मा की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा शुक्रवार देर रात्रि मौत हो गई। बीमारी के चलते हालत बिगड़ने पर लाया गया जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया था । लेक़िन,  डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार ने जानबूझकर मौत का आरोप लगाते हुए  मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। काफी देर तक शव को मेडिकल से नहीं निकलने दिया।

शुक्रवार देर रात्रि मिली जानकारी के मुताबिक, थाना लोधा के गांव करसुआ और जवां के छेरत में 28 मई की सुबह जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ। इन्हीं मामलों में दर्ज मुकदमों में आरोपी शराब माफिया ऋषि शर्मा की पत्नी को थाना जवां के एक मुकदमे में आरोपी बनाया गया था। घटना के कुछ दिन बाद ही रेनू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उस वक्त वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। इधर, परिवार की तरफ से बीमारी का हवाला देकर उन्हें जेल में उपचार न मिलने की दलील अदालत व पुलिस प्रशासन में दी गई। बेटे विनय के मुताबिक, तमाम प्रयास के बाद हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बीते 9 नवंबर को जेएन मेडिकल कॉलेज दाखिल किया गया था। दो दिसंबर को जेएन मेडिकल कॉलेज से छुट्टी कराकर जेल ले जाया गया। तीन दिसंबर की देर रात्रि उन्हें जेल से फिर जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर परिवार के तमाम सदस्य व समर्थक जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बेटे का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने उन्हें जानकारी दी है कि उन्हें मृत अवस्था में ही लाया गया है। मुंह से झाग निकल रहा था, यह उन्हें जानबूझकर मारने की साजिश रची गई है। बेटे के मुताबिक, उनकी मां की जमानत मंजूर हो गई थी। शुक्रवार को रिहाई होना तय था। लेक़िन, एक जमानती का पुलिस ने जानबूझकर सत्यापन एक पुराने मुकदमे के चलते नहीं किया। इसके चलते जमानती बदला गया और अब शनिवार को रिहाई हो सकती थी। इसी दौरान यह मौत इसी तरफ इशारा कर रही है। इसे लेकर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । वहीं, इंस्पेक्टर सिविल लाइन के मुताबिक, मौत का मेमो प्राप्त हो गया है। बाकी पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया कराई जाएगी।

इधर, विपिन मिश्रा वरिष्ठ अधीक्षक जेल ने बताया कि जेएन मेडिकल में भर्ती बंदी रेनू शर्मा को बृहस्पतिवार सुबह जेल दाखिल किया गया था। शुक्रवार देर रात्रि हालत बिगड़ने पर फिर आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेक़िन, वहां मृत घोषित कर दिया गया। अब पूरे मामले में मजिस्ट्रेटी जांच होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।  रेणु शर्मा की मौत से परिजन बेहाल हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: