अलीगढ़ : शातिर चोर और जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर पुलिस टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के अनुसार इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।



जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रोरावर पुलिस ने सलमान उर्फ शाहनबाज पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी मोहल्ला एडीए कॉलोनी थाना देहलीगेट को क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से चोरी की मोटर साइकिल ( UP 81 BY- 5217 ) और अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। इसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया और पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रविन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल कृष्णमुरारी, दुर्वेश कुमार और विजय कुमार शामिल रहे।

इधर, ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना इगलास पुलिस टीम ने जिला बदर आरोपी को जनपद की सीमा के अन्दर पाए जाने पर किया गिरफ्तार और उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, थाना पुलिस टीम धर्म ज्योति धर्म काटा से जिला बदर अपराधी हरिगोपाल पुत्र खजान सिह निवासी सहारा खुर्द थाना इगलास। अलीगढ़ को जनपद की सीमा के अन्दर पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ थाने पर गुंडा एक्ट सहित चार मुकदमे  दर्ज है।  इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा शिवनन्दन आनन्द, हैड कॉन्स्टेबल हरनरायन और कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल रहे।



उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय मोहसिन खान ने बन्नादेवी थाने पर अर्दली रुम निरीक्षण किया। थाने पर नियुक्त  विवेचकों से विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली । साथ ही लम्बित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया गया । अपराध की रोकथाम एवं आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: