अलीगढ़ : अंतर्जनपदीय सात चोर गिरफ्तार, लाखों का माल किया बरामद ? जानिए क्या है पूरा मामला

 

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना खैर पुलिस ने प्रहार के तहत अन्तर्जनपदीय गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में जेवरात, कपडे, नगदी, आलानकब, 2 मोटर साईकिल व दो तंमचे व कारतूस भी मिले हैं।




जानकारी के मुताबिक, थाना खैर पुलिस टीम  मुखबिर की सूचना पर  गौमत चौराहे के पास से कन्हैया पुत्र गुलाम, विजय उर्फ सुधीर पुत्र देवेन्द्र निवासी गण अणडोली थाना हसायन जिला हाथरस, आकाश पुत्र लालाराम, सनी पुत्र वासुदेव निवासी एटन्नी थाना हसायन जिला हाथरस, टीटू पुत्र मुरारी लाल निवासी गण हसायन थाना हसायन जिला हाथरस, रामू पुत्र मुकेश निवासी जाटवान मौ0 कस्बा कस्बा हसायन थाना हसायन जनपद हाथरस, विशाल पुत्र वनवारी निवासी अण्डोली थाना हसायन जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया।

इनके पास से चोरी के 4 जोडी कुण्डल/ बालियाँ पीली धातु, 4 कंगन, एक मंगलसूत्र, एक नथ, एक चाँदी की कोधनी, तीन जोडी पाजेब, दो जोडी बच्चो के खडुआ, पांच अँगूठी, एक  कमर का गुच्छा व एक जोडी कानो के टप्स,  हथफूल व भारी मात्रा में पकड़े,  9800 रुपये, दो सब्बल लोहा, दो मोटर साईकिल, दो तंमचे और कारतूस मिले है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ खैर के अलावा थाना लोधा और विजयगढ़ में करीब एक दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, एसआई अजेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार प्रथम, अंकित कुमार कॉन्स्टेबल, योगेश सिंह, सूर्यप्रताप, अभिषेक यादव,  वेयन्त सिंह, जयपाल सिंह, अखलेश कुमार शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: