यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, तीन विभागों में कई अधिकरी किये इधर से उधर ! देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस जारी है। उत्तर प्रदेश में 14 जेलों के जेलर बदले गए। वहीं, 15 डिप्टी जेलरों की जेलर के पद पर तैनाती की गई है।

जानकारी के मुताबिक, शिव प्रताप सिंह जिला कारागार गोंडा भेजे गए। राजेंद्र प्रताप चौधरी जिला कारागार सहारनपुर भेजे गए। आदित्य कुमार जिला कारागार महाराजगंज भेजे गए। जेलर राजेंद्र सिंह जिला कारागार लखनऊ भेजे गए। राजेश पांडेय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ भेजे गए। जेलर कुश कुमार सिंह जिला कारागार रामपुर भेजे गए। जेलर सुनीत कुमार केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजे गए।



जेलर प्रेम सागर शुक्ला जिला कारागार उरई भेजे गए। जेलर अरविंद श्रीवास्तव जिला कारागार सीतापुर भेजे गए। जेलर अपूर्वव्रत पाठक जिला कारागार बरेली भेजे गए। जेलर दीपांकर भारती केंद्रीय कारागार आगरा भेजे गए। जेलर राम कुबेर सिंह नारी बंदी निकेतन लखनऊ भेजे गए। जेलर राकेश वर्मा-2 जिला कारागार मेरठ भेजे गए। जेलर राकेश कुमार वर्मा जिला कारागार गाजीपुर भेजे गए।

 

13 जिला पूर्ति अधिकारियों को कियाइधर से उधर

उधर, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारीयों के तबादले किए गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग में 13 जिला पूर्ति अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है की सरकारी काम काज को और तेज़ी से किया जा सके।

तबादलों में अंजनी कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी खीरी बनी। विजय प्रताप सिंह जिला पूर्ति अधिकारी बिजनौर, बृजेश कुमार शुक्ला जिला पूर्ति अधिकारी हमीरपुर, अभय सिंह जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर बने। राजेश कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी, विनय कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी मेरठ, जीवेश कुमार मौर्य जिला पूर्ति अधिकारी सुल्तानपुर बने। सुरेंद्र यादव जिला पूर्ति अधिकारी फर्रुखाबाद बने। धुव्रराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी हाथरस, राघवेंद्र कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर, कृष्ण गोपाल पांडेय जिला पूर्ति अधिकारी गोंडा बने। राजीव कुमार मिश्र जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया बने। रामजतन यादव जिला पूर्ति अधिकारी बलिया बने।

 

यूपी परिवहन विभाग में भी चली तबादला एक्सप्रेस

सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त मेरठ । राजीव श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त नगरी परिवहन मुख्यालय । अरुणेंद्र कुमार पांडे एआरटीओ प्रथम मेरठ । मुंशीलाल एआरटीओ द्वितीय बुलंदशहर । मोहम्मद कयूम एआरटीओ प्रवर्तन इटावा । रंजीत सिंह एआरटीओ रामपुर । आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम मुरादाबाद । राजीव एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज । हेमचंद्र गौतम एआरटीओ प्रवर्तन झांसी ।आशुतोष शुक्ला एआरटीओ प्रशासन देवरिया । संजय कुमार झा एआरटीओ गोरखपुर । पंकज सिंह एआरटीओ प्रशासन बस्ती ।अमिताभ राय एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर । सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन नोएडा । अरुण प्रकाश चौबे एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर । सुभाष चंद्र राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद ।अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी । महेश चंद्र शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा । विवेक कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट । अरविंद कुमार द्विवेदी एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी । पुष्पांजलि मित्रा एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर । श्यामलाल राम एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी । दिलीप कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़ । एके राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन बागपत । अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी । बृजेश कुमार अस्थाना एआरटीओ मुख्यालय पर तैनात । प्रणव झा एआरटीओ प्रशासन चंदौली । राहुल कुमार श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन गाजियाबाद । संतोष कुमार सिंह एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर । संजय कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर बनाये हैं।

सांसद निरहुआ के भाई कार एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल

सुपरस्टार निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार का बाराबंकी में गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि विजय लाल यादव की कार तेज गति में जा रही थी। तभी कार डिवाइडर से टकराई गई। वहीं हादसे के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: