Jhansi News : जानिए, रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को क्यों दी गई उन्नीस तारीख की सलामी !

झांसी : मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम व इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता  में डॉ अलका नायक प्राचार्या आर्य कन्या महाविद्यालय के मुख्य आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व राजेन्द्र गुप्ता के संयोजन में आज रानी झांसी की प्रतिमा तले उन्हें सलामी दी गई। अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया । इसके साथ ही डॉ एम एस निगम ने रानी झांसी के कृतित्व पर प्रकाश डाला।

संचालन करते हुए डॉ ध्रुव यादव ने रानी झांसी की वीरता और उनके साहस को आगामी पीढ़ी से सांझा करते हुए आत्मसात करने पर बल दिया। राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव से आरंभ हुए सलामी कार्यक्रम को निरन्तर मानव विकास संस्थान रानी की जन्म की तिथि को माह की प्रत्येक उन्नीस सलामी देते हुए उन्हें नमन करता आया है।

मुख्य अतिथि डॉ अलका नायक ने रानी झांसी द्वारा किए गए अविस्मरणीय संस्मरण के दृष्टिगत आगामी पीढ़ी के संस्कृति हेतु अति आवश्यक बताया व मानव विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम कार्यान्वयन करने पर साधुवाद दिया। एन सी सी प्रभारी डॉ शारदा सिंह व एनएसएस प्रभारी निधि अवस्थी के मार्ग दर्शन में हेड गर्ल अंशिका गुप्ता की कमांड पर रानी को सलामी प्रस्तुत करते हुए उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर सुनील सक्सेना, मुन्ना भैया साहू, राजेन्द्र बड़जात्या, डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल, नीमा पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रतिभा भार्गव व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छावनी के संघ चालक सुरेन्द्र खण्डेलवाल विशेष रूप से उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन कोर कमेटी चेयर मैन डॉ ध्रुव सिंह यादव ने व सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।

 

रिपोर्ट : प्रवीण भार्गव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: