बानमोर : तीसरी रेल लाइन का आयुक्त ने किया निरीक्षण

झांसी: रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा झाँसी मंडल के धौलपुर-बीना तीसरी लाइन योजना के अंतर्गत ग्वालियर –धौलपुर रेलखंड पर बानमोर- मुरैना के मध्य 19.23 कि.मी. रेल खंड पर नव निर्मित तीसरी रेल लाइन सहित सभी संस्थापनों का निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड के पर सभी प्रकार के नए संस्थापनों की परखा। निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ़्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख भी की जा रही है ।  इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की गई। रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त, यह नव निर्मित तीसरी लाइन रेल खंड यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा ।

इस अतिरिक्त लाइन के खंड के प्रारंभ होने से धौलपुर ग्वालियर रेल खंड पर गाड़ियाँ के संचालन के भार में कमी आएगी । रेलगाड़ियों के संचालन में सुगमता आएगी और गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी ।

झाँसी मंडल के अंतर्गत तीसरी लाइन पर अब तक ग्वालियर-बानमोर 19.26 किलोमीटर, डबरा-आंतरी 20 किलोमीटर, वीरांगना लक्ष्मीबाई-बबीना 25.35 किलोमीटर, बिजरौठा-ललितपुर 28.98 किलोमीटर तथा ललितपुर – जाखलौन 16.58 किलोमीटर रेलखंड पर ट्रेनों का सञ्चालन प्रारंभ हो गया है।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, ई डी(आरवीएनएल) अनुराग, मंडल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहा ।

 

रिपोर्ट : प्रवीण भार्गव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: