Firozabad News : पेंटिंग प्रतियोगिता का क्यो हुआ आयोजन, जानिए !

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में एग्जाम वॉरियर्स कॉम्पटीशन 9 मे 12 तक के विद्यार्थियों की एक प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार रहे मौजूद।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों जैसे गौरी शंकर इंटर कॉलेज, गोपी श्याम इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज के 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सांसद चंद्रसेन जादौन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को एक अलग ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं।

जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य को लेकर भारत सरकार हर जिले में करा रही है ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं की प्रतिभा निखर कर आती है। प्रथम स्थान राजवती द्वितीय स्थान शिवम यादव व तृतीय स्थान सोनम ने प्राप्त किया । इनके अलावा 10 बच्चों को पुरुस्कार दिए गए। बाकी सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व पेन देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ पूनम , प्रज्ञा केशरवानी, नीतू शर्मा ,नवनीत शर्मा, अनिल उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ अंजू शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, प्रदीप मित्तल, अतुल पंडित, देश दीपक संकेत गुप्ता,अमन तिवारी विकास दिवाकर, सौरभ तिवारी, रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सौरभ शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: