Hardoi News : आवारा गोवंशो से परेशान किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन, जानिए फिर क्या हुआ !

उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में आवारा गोवंश से फसलों की सुरक्षा के लिए ग्राम सभा वरसोहिया के दर्जनों के किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर स्थाई गौशाला निर्माण कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।

एसडीएम अभिषेक सिंह को दिए गए ज्ञापन मे किसानों द्वारा बताया गया कि लगभग 5 सैकड़ा आवारा गोवंश से फसलों को बचाने के लिए रात भर जागकर रखवाली करते हैं । कहा कि सैकड़ों बीघा गेहूं ,सरसों की फसल नष्ट हो चुकी है , इस समय गेहूं में बालियां निकल रही हैं जिसको आवारा जानवरों द्वारा नष्ट किया जा रहा है । जिस कारण हमारे परिवार भुखमरी की तरफ जा रहे हैं कहा कि शीघ्र ही स्थाई गौशाला का निर्माण सहित आवारा गोवंसो को पकड़वा कर हम सभी को इनके आतंक से निजात दिलाएं।

एसडीएम द्वारा ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए किसानों से शीघ्र ही आवारा गोवंश से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर भंवरपाल सिंह, महेंद्र, दाताराम सर्वेश, दयाराम, सोनपाल, नरेश ,शाहिद, जितेंद्र, सुनील सिंह, राकेश सिंह, बाबूराम, सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट : बीजी मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: