Aligarh News : श्री वार्ष्णेय मंदिर का 23 वां भव्य पाटोत्सव 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक  ! ये रहेगा खास

– श्री वार्ष्णेय मंदिर का 23 वां भव्य पाटोत्सव 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक 
-3 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारम्भ 
-महाआरती , छप्पन भोग , सुरभि चतुर्वेदी की भजन संध्या जैसे कई बड़े कार्यक्रम होंगे 
 अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 23 वाँ भव्य पाटोत्सव समारोह विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय एवं सचिव व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों  ने इस संबंध मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि इस वर्ष श्री वार्ष्णेय मंदिर का 23 वाँ भव्य पाटोत्सव मनाया जा रहा है ।
इस पाटोत्सव कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं । विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने खुद आगे बढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देना प्रारम्भ कर दिया है ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं कान्हा वार्ष्णेय के अनुसार 3 अप्रैल 2023 दिन सोमवार  को दाऊजी मंदिर महावीर गंज से  साँय 4:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । जो कि महानगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर संपन्न होगी ।
गोपाल सासनी , नरेन्द्र मृदु , गिरीश वार्ष्णेय एवं ललित वाई के के अनुसार भव्य कलश यात्रा मे सभी महिलाएं पीत् वस्त्रों मे और पुरुष सफ़ेद वस्त्रों मे हिस्सा लेंगे । इस भव्य कलश यात्रा का महानगर् के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत की भी व्यवस्था है ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता फोटो एवं मंत्री  यतेंद्र वाई के,  संजीव बैभव एवं अन्नू बीड़ी के अनुसार 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार का पाटोत्सव कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम रहेगा । जिसमें प्रातः 9:00 बजे दुग्ध अभिषेक , प्रातः 11:00 श्री वासुदेवाय महायज्ञ साँय  6:00 बजे फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन व रात्रि 8:00 बजे महाआरती का कार्यक्रम रहेगा ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त बृजेश कंटक , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , अनूप गुप्ता के अनुसार महाआरती में 2100 दीपकों से ठाकुर जी की आरती की जाएगी जो अपने आप मे अनुपम होगी ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर की परम भक्त पार्षद अलका गुप्ता एवं नीरू राहुल स्क्रैप के अनुसार पाटोत्सव समारोह मे  महिला कार्यक्रम 5 अप्रैल को दोपहर 1बजे से  रहेगा ।
श्री वार्ष्णेय मन्दिर के परम भक्त प्रमोद शैल के अनुसार 6 अप्रैल को बाल कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से  व सुंदरकांड का पाठ का आयोजन सांय 4 बजे से रहेगा।
श्री  वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त विष्णु शेखर गुप्ता व नितिन स्वरुप वेवसाइट एवं विमल वार्ष्णेय के अनुसार 7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसके फार्म श्री वार्ष्णेय मंदिर कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैँ ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त  मनोज पप्पू खलीफा , अनिल शिव , देवेंद्र भोला एवं  जितेंद्र जीतू के अनुसार 7अप्रैल को ही सांय काल मे विराट रसिया दंगल का आयोजन किया जायेगा ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त अनिलराज गुप्ता , अनिल सासनी , प्रमोद शैल व श्याम जी कपड़ा वालों  के अनुसार 8 अप्रैल को  श्री वार्ष्णेय मंदिर मे प्रातः 10 बजे वृद्धजन सम्मान समारोह के बाद दोपहर दो बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त राहुल स्क्रैप , अनुपम सज्जू , यतीश वार्ष्णेय , कृष्ण कुमार सीटू के अनुसार 8 अप्रैल को  ही सांयकाल 8 बजे से श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीडा स्थल पर  एक विशाल भजन संध्या  सुनने को मिलेगी जिसमे जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी अपनी वाणी से कृष्ण भक्ति का अमृत रस बरसायेंगी ।
पत्रकार वार्ता के बाद पाटोत्सव समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए बैठक का आयोजन भी किया गया ।
 बैठक मे राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , एल डी वार्ष्णेय , यतेंद्र वाई के , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अन्नू बीड़ी , संजीव बैभव , बृजेश कंटक , पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , राजू गनपत , ललित वाई के, नरेन्द्र मृदु , गोपाल सासनी , सुमित गोटेवाल , मनोज ठेकेदार , आकाशदीप वार्ष्णेय , विष्णु भैया , गौरव ब्रास , मनोज गुप्ता लकी ,  नवनेन्द्र डब्बू , सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , शैल गुप्ता , नीरू स्क्रैप , खुशी वार्ष्णेय , विमल वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेवसाइट , विष्णु शेखर गुप्ता , अनिल राज गुप्ता , अनिल सासनी ,  प्रमोद शैल , श्याम जी कपड़ा वाले , मनोज पप्पू खलीफा , अनिल शिव , देवेंद्र भोला , जीतेन्द्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , राहुल वार्ष्णेय स्क्रैप , यतीश वार्ष्णेय , अमित शेखर सर्राफ , अनुपम सज्जू , मिलिंद वार्ष्णेय , भरत वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , शैलेन्द्र शैलू प्रधान , कृष्ण कुमार सीटू , कमल गुप्ता बाबा गारमेंट्स , अंकित वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव पीतल , कन्हैया लाल गुप्ता  , धर्मेंद्र चंद्रा , एडवोकेट सुमित साय्न्टिफिक , तन्मय वार्ष्णेय , संदीप वार्ष्णेय घी , घनेन्द्र कुमार गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , मनोज एडवोकेट , दीपांशु वार्ष्णेय ईंट , वीरेश वार्ष्णेय तार , तनुराग वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: