एएमयू न्यूज़ बुलेटिन । Aligarh Muslim University । Amu News Aligarh । the khabarilaal

जी-20 के तहत फैंसी ड्रेस, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी सिटी गर्ल्स हाई स्कूल में एएमयू स्कूलों द्वारा जी 20 शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता की थीम पर आयोजित की जानेवाली कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत फैंसी ड्रेस और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य डा. मुहम्मद आलमगीर ने बताया कि कक्षा दूसरी से आठवीं तक की छात्राओं के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में इरम शाहिद (पांच-बी) ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि आसिफा (छठी-ए) को दूसरा और सकीना फातिमा (छठी-ए) को तीसरा पुरस्कार मिला।

सुबिया खान (पांच-ए) और सुम्बुल (चार-बी) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जबकि हुमेरा (सात-ए) को विशेष पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि ‘जी20 की पहल, लक्ष्य और उद्देश्य’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में उर्दू भाषा श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार महविश (10-बी) को दिया गया और दूसरा पुरस्कार अर्शीन (नो-ए) को दिया गया। अंग्रेजी भाषा श्रेणी में महविश फातिमा (दस-ए) ने पहला पुरस्कार जीता जबकि दूसरा पुरस्कार अंबर मिर्जा (आठ-ए) को मिला और हिंदी भाषा श्रेणी में अर्पणा भारद्वाज (दस-बी) को प्रथम पुरस्कार मिला जबकि शगुन गोस्वामी (नो-बी) को दूसरा पुरस्कार दिया गया।

लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एएमयू छात्र शामिल

अलीगढ़  मुस्लिम विश्ववविद्यालय के स्नातक छात्र और यूनिवर्सिटी लिटरेरी क्लब के सदस्य मोहम्मद शम्स उद्दोहा खान ने संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड), लोकसभा सचिवालय द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र मिला है।

उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का जीवन और योगदान’ विषय पर आधारित कार्यक्रम में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: