गजब के चोर ! जहां की चोरी वहीं से पकड़ने का पुलिस का दावा, जानिए क्या है पूरी खबर

पतंजलि स्टोर में कर्मचारी व उसके साथियों ने की थी लाखों की चोरी

पुलिस का दावा, पूर्ण सामान किया बरामद 

दो आरोपी को दो बाइक के साथ पकड़ा, एक फरार 

 

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना सासनीगेट इलाके में 23 मई की देर रात्रि पतंजलि स्टोर में हुई चोरी की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस का दावा है कि चोरी हुआ पूर्ण माल बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने में स्टोर का सेल्समैन भी शामिल था। खास बात है कि आरोपी घटना स्थल के पास ही खड़े थे और पुलिस ने पकड़ लिया !

 

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के रहने वाले मनवीर शर्मा की तहरीर पर थाना सासनीगेट पुलिस ने चोरी का मुकदमा 25 मई को दर्ज किया। मुकदमे के मुताबिक हाथरस अड्डा पक्की सराय के पास पतंजलि स्टोर से घटना 23/24 मई 2023 की रात्रि में हुई। यहां से चोर ताला खोलकर चोर कीमती दवाइयां, कैश निकालकर ले गए ।

 

वीडियो : https://youtu.be/XYDhxPwp6qI

पुलिस का दावा है कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर प्राप्त शिकायतों की जाँचकर कर त्वरित निस्तारण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ICCC टीम को दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में सीसीटीवी की सहायता से घटना में प्रयुक्त बाइक  UP81 CL 1837 को ट्रेस करते हुए हॉट लिस्ट में एड किया गया था ।

 

घटना में शामिल इन्द्रपाल पुत्र बनी सिंह ठाकुर निवासी बधौन थाना लोधा और पवन पुत्र गोवर्धन शर्मा निवासी भरतपुर मडी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ को मय चोरी की कीमती दवाइयाँ व अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त बाइक UP81 CL 1837 और दूसरी बाइक  UP16 DF 0589 सहित हाथरस अड्डा ल पास से गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि पवन पुत्र गोवर्धन पंतजलि स्टोर पर सेल्समैन था। इसने अपने साथी रामकुमार पुत्र रघुनन्दन निवासी बढ़ौन थाना लोधा व  इन्द्रपाल पुत्र बनी सिंह के संग मिलकर घटना को अंजाम दिया था। सामान को मोटर साईकिल से ले गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने पवन व इन्द्रपाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि इनका तीसरा साथी रामकुमार पुत्र रघुनन्दन बढ़ौन थाना लोधा पुलिस की पकड़ से दूर है।

ये सामान हुआ बरामद

सतावर 10 डिब्बे , मुसली चूर्ण 18 डिब्बे , यौवन चूर्ण 03 डिब्बे, डेगुवटी 5 डिब्बे , आरोग्य वर्धनि 11 , मेपाहेश्वरी 08 डिब्बे, स्वर्णकामि 02 डिब्बे, अश्वशिला 16 डिब्बे, अश्वगंधा 05 डिब्बे , चन्द्रप्रभा वटी 03 डिब्बे दन्त कांति पेस्ट 03 , एलोविरा सोप 14, हल्दीचन्दन शोप 35 , घी 500 ग्राम 02 डिब्बे , आमला चूर्ण 02 डिब्बे, मिल्क प्रोटीन शैम्पू 05 , नेचुरल शेम्पू 03 , ग्लोवटी 19 , हींग 50 ग्राम 39 डिब्बे , हींग 25 ग्राम 16 डिब्बे, बादाम रोगन 07 , बाम 04 , एन्टी रिंकल क्रीम 05 , कायाकल्प वटी 20 ग्राम 09 , कायाकल्प वटी 40 ग्राम 19 पीस, दिव्यचुर्ण 02 डिब्बे , केश कान्ति तेल 120 एमएल 02 पीस , योवनामृत वटी 10 पीस , मकरध्वज 03 पीस , कन्ढामृत 03 पीस , ईयरग्रीट ड्रोप 05 पीस, न्यूरोग्रीड गोल्ड 07 पीस , ज्योतिषस्मति तेल 02 पीस , ग्लोघनवटी एंडवास 10 पीस, बाम 04, पीडानिल गोल्ड 59 पीस, रेनोग्रीड 07 पीस , लिवाअमृत एंडवास 11 पीस , अर्जुन घनवटी 04 पीस , ईयरग्रीट गोल्ड टेबलेट 05 डिब्बे , शोरोग्रीड 10 पीस, कोलोग्रीड 03 पीस, इम्योनो ग्रीड 03 पीस , बीपी ग्रीड 04 डिब्बे , नारीकान्ति टेबलेट 09 डिब्बे, सिस्टोग्रीड 03 डिब्बे , मधुग्रीड 04 पीस, मैमोरी ग्रीड 03 डिब्बे, प्लेटोग्रीड 04 डिब्बे, आईग्रीड 01 पीस , आर्थो ग्रीड 01 पीस, कार्डियोग्रीड गोल्ड 01 पीस , डरमाग्रीड 03 पीस, कायाकल्पवटी 10 पीस, कायाकल्प बडी वाली 01 पीस, एसीडोग्रीड 09 पीस , मधुकल्प वटी 21 पीस, चन्द्रप्रभा वटी 07 पीस, कुटकंचलवटी 20 पीस , लोकी घनवटी 09 पीस , लिपिडो 08 पीस , सम्तततिसुधा 06 पीस, पिडांतकवटी 06 पीस, आरोग्य वर्धनी 14 पीस ,फायटर 18 पीस,कंचनालघनवटी 10 पीस,त्रियोधसांग 18 पीस, अल्सकल्पवटी 16 पीस, कैसोल गुग्गल 20 पीस ह्रदयअमृत वटी 20 पीस मेदाहोल वटी 09 पीस सहनाद गुग्गल 20 पीस, गोक्क्ष गुग्गल 16 पीस,वृद्धवाटिका वटी 19 पीस,चित्रकालीवटी 26 पीस, त्रिफला गुग्गल 22 पीस, सोरोग्रिट 1 पीस, तामला भसम 110 पीस, रससिन्दूर 14 पीस, सिलासिन्दूर 20 पीस, रसमाणिक्य 25 पीस व पांच हजार रूपये नगद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीरेन्द्र सिंह (प्रभारी ICCC), एसआई अंकुर चौहान, एसआई जितेन्द्र कुमार यादव व कॉन्स्टेबल
महेश चन्द,  दीपक कुमार, विकास धीमान और मनीष कुमार शामिल रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: