मस्जिद से मनाज पढ़कर लौट रहे युवक को गोलियों से भूना

यूपी के जिला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के नगला मल्लाह में एएमयू में दर्जी का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को पैदल ही म्रतक के पीछे लगे तीन हमलावरों ने अंजाम दिया। वहीं, पब्लिक ने एक आरोपी को दबोच लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों में हत्या का लग रहा है। वहीं परिवार कारणों को लेकर अंजान है।

नगला मल्लाह में ही टेलरिंग की दुकान चलाने सरफुद्दीन अब्बासी के दो बेटे व दो बेटिया है। इनमे सबसे बड़ा बेटा 20 वर्षीय सलमान एएमयू में दर्जी की नौकरी करता था। घटना शुक्रवार की शाम करीब छह
बजे की है। सलमान मोहल्ले में ही मसजिद से नमाज पढ़कर पैदल घर लौट रहा था। घर से चंद कदम पहले ही उसके पीछे चल रहे तीन हमलावरों ने उसको घेर लिया और फायरिंग कर दी। जिनमें से एक गोली सीने में जा लगी। इसके बाद हमलावर मोके से भाग छूटे। फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। कुछ कदम आगे ही एक गमी होने के कारण भीड़ जमा थी। उस भीड़ ने भागते एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि दो भाग गए। पकड़े गए हमलावर पब्लिक ने बेरहमी से पीटा गया। वहीं मौके पर ही जख्मी होकर गिरे सलमान को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। इधर, खबर पाकर सीओ तृतीय अनिल समानिया, एसएसआई क्वार्सी चंचल
सिरोही पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौके पर सीसीटीवी देखे गए। पकड़े गए हमलावर की पहचान शाकिर पुत्र बाबू खां निवासी जमालपुर हमदर्द नगर डी के रूप में हुई है। जो पेशे से एक टिर्री चालक है।

सीओ अनिल कुमार ने बताया कि हत्या के बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। घटना के पीछे अवैध संबंध होना सामने आ रहा है। विभिन्न पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। परिवार से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पब्लिक द्वारा पीटे गए हमलावर को
अस्पताल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: