तीन टन माल के लालच में ट्रक चालक ने रची थी लूट की कहानी

ट्रक चालक ने 30 टन लोहे के माल के लालच में रची थी ट्रक लूट की कहानी- पुलिस
ट्रक चालक की निशानदेही पर बरामद किया माल व ट्रक- पुलिस

झारखंड से लोहे की सरियों से भरा दस टायरा ट्रक लेकर गाजियाबाद जा रहे चालक ने 30 टन लोहे के माल के लालच में आकर ट्रक को माल समेत खुद ही गायब कर दिया था। चालक ने लूट की कहानी रचते हुए सवारी बनकर ट्रक में बैठे बदमाशों के नशीला पदार्थ सुंंघाकर बेहोश कर देने व ट्रक को लूटकर ले जाने व खुद को लोधा क्षेत्र में फेंक जाने का आरोप लगाया था। अकराबाद पुलिस ने चालक की निशानदेही पर ट्रक व माल को बरामद कर लिया है।

एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली इलाके के गांव कमालपुर नानामू निवासी ज्ञान सिंह खुद का ही दस टायरा ट्रक चलाता था। ज्ञान सिंह के अनुसार वह 18 नवंबर को झारखंड से ट्रक में करीब 40 टन लोहे की सरिया लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। रास्ते में उन्हें तीन सवारियां मिल गईं। जैसे ही ट्रक अकराबाद क्षेत्र के पनैठी के पास पहुंचा तभी ट्रक में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने ज्ञान सिंह को नशीला बिस्किट खिलाकर सरियों से भरे ट्रक को लूट लिया और हाईवे पर लोधा के गांव जतनपुर चिकावटी के पास फेंक जाने का आरोप लगाया था ।

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ व सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से सच्चाई सामने आ गई। चालक ने लालच में आकर खुद ही ट्रक को माल समेत गायब कर दिया था। माल को पचाने के लिए लूट का झूठा नाटक रचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की निशानदेही पर ट्रक को माल समेत मैनपुरी के किशनी से बरामद कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को झूठी सूचना देने पर जेल भेज दिया गया है। खुलासा करने वाले टीम में एसओ अकराबाद उमेश चन्द्र शर्मा, एसआई सुमित गोस्वामी व दो सिपाही शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: