अलीगढ़ पुलिस ने 4 वाहन चोरो को खेत से गिरफ्तार करने का दावा किया

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना लोधा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गांव खेड़ा ख़ुशखबर के पास खेत से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस को इनके पास से एक केंटर, बाइक व बाइक के पार्ट्स भी मिले हैं । पुलिस ने उक्त वाहन चोरों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यलय पर प्रेसवार्ता के दौरान सीओ गभाना विकास कुमार ने मीडिया को बताया लोधा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। गांव खेड़ा खुशखबर के पास खेत मे कुछ संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अपने नाम मुरसलीन पुत्र इकबाल अहमद निवासी दुर्गा वाली गली मस्जिद से आगे चौकी सारसौल थाना बन्नादेवी, विकल कुमार पुत्र श्यौराज सिंह निवासी बागऊ थाना पहासु जिला बुलन्दशहर व हाल निवासी हरप्यारी का मकान भोला नगरी भीकमपुर थाना बन्नादेवी, जयप्रकाश उर्फ जैनू पुत्र पप्पू निवासी खेड़ाखुशखबर थाना लोधा, अनिल पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम खेड़ा खुशखबर थाना लोधा बताए हैं। इनके पास से चोरी का 6 टायरा कैंटर EICHER, दो चोरी की बाइक व ट्रक की खुली बाड़ी लाल रंग, एक गैस सिलिंडर, गैस कटर, OXYGEN CYLINDER, एक हथोडा, दो बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ राम वकील सिंह, एसआई नितिन राठी, सौरभ शर्मा, कॉन्स्टेबल सोनू बालियान, राहुल कुमार, शुभम तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: