उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव रोहिना सिंहपुर के पास बोलेरो और रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बुलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इधर, घटना कि खबर पाकर परिवार के।सदस्य अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, जनपद हाथरस के थाना सिकंदरा इलाके के गांव मुगलगढ़ी के रहने वाले 30 वर्षीय दिनेश पुत्र मोहनलाल बोलेरो का चालक व मालिक था । रविवार को गांव के भोला के परिवारजनों को कार में बैठा कर गभाना जा रहा था। बुलेरो गांव रोहिना सिंहपुर के पास पहुँची, तभी अलीगढ़ की ओर से आती रोडवेज बस से जोरदार भिड़ंत हो गई । घटना के बाद घायलो की चीखपुकार शुरू हो गई। राहगीरों की देखते ही देखते भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल भेजा। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोचरी भिजवाया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी भी ने दो बेटों को रोते बिलखते छोड़ा है।