Aligarh : एसएसपी ने 7 इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर, 6 थानेदार हैं शामिल ! देखें पूरी लिस्ट

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात्रि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 7 इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। इनमे 6 थानेदार शामिल है। जबकि एक इंस्पेक्टर को प्रभारी सोशल मीडिया से थाने का इंचार्ज बनाया है। इसके अलावा अभी तक थाना टप्पल का चार्ज सम्भाल रहे प्रभारी को कहां ट्रांसफर किया है, ये स्पष्ट नही किया है ?

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर देहलीगेट प्रमेन्द्र कुमार को टप्पल, इंस्पेक्टर गंगीरी नित्यानंद पांडेय को देहलीगेट, इंस्पेक्टर जवां जितेंद्र सिंह को गंगीरी, इंस्पेक्टर इगलास रिपुदमन को जवां, इंस्पेक्टर लोधा संजय कुमार जयसवाल को क्वार्सी, इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह को इगलास प्रभारी बनाया है। वहीं, इंस्पेक्टर मीडिया सेल आदित्य कुमार को लोधा प्रभारी बनाया है।



एसएसपी के अनुसार, एक वर्ष से  अधिक समय से थाने पर तैनात निरीक्षकों के स्थानांतरण किया है । बेहतर जनसुनवाई एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत स्थानान्तरण किया है। थाना प्रभारियों को जनहित में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु आदेशित किया गया है।


छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम

उधर, अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र गूगल रोड गली नंबर 1 निवासी 15 वर्षीय जयंत गुप्ता पुत्र मिलित गुप्ता इंटर का छात्र था । रोजाना की तरह स्कूल से पढ़कर शुक्रवार को अपने घर पर आ गया और कमरे में चला गया । किसी बात को लेकर मां ने बेटे को डांट दिया । इसी बात से नाराज गोक छात्र ने पंखे से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। फंदे से शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। फंदे से उतारकर परिजन आनंन फानन में जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि एक छात्र को परिवारजन मृत अवस्था में जिला अस्पताल आए थे। इसकी सूचना सम्बंधित थाना पुलिस को भेज दी है। वहीं, जानकारी पाकर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई।



गायब युवक का शव रेलवे लाइन के पास मिला 

अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके के गांव भरेती निवासी 24 वर्षीय सोनू पुत्र रघुवीर सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। लेकिन जब देर रात्रि घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। मगर उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक का शव जमालपुर रेलवे पुल से आगे मृत अवस्था में पुलिस को पड़ा मिला है। जिसकी सूचना पाकर परिजन थाने पहुंच गए । पुलिस द्वारा फोटो दिखाने पर अरविंद ने पहचान भाई सोनू के रूप में कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया । भाई अरविंद और लाखन का कहना है मृतक शराब का आदी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: